ErrorException Message: Argument 2 passed to WP_Translation_Controller::load_file() must be of the type string, null given, called in /home3/equicklearning/public_html/wp-includes/l10n.php on line 838
https://www.equicklearning.com/wp-content/plugins/dmca-badge/libraries/sidecar/classes/ Hostinger Diwali Domain Sale| Domain in Cheap Rate - Equick Learning
Home World Technical News Hostinger Diwali Domain Sale| Domain in Cheap Rate

Hostinger Diwali Domain Sale| Domain in Cheap Rate

0

हेल्लो दोस्तो Hostinger.in का दिवाली offer आप सबके लिये आ गया है तो, दोस्तो आज हम आप सभी लोगो के लिये सस्ते दाम पर डोमेन कैसे और कहाँ से खरीदे वाली समस्या को दूर करने के लिये यह Article लाया हु ।

तो दोस्तो आप सभी लोगो को हमारे द्वारा बताये गये सारे नियम को फालो करना होगा और step by step सब कुछ करना होगा तो –

1. सबसे पहले आप लोगो को हमारे site Equicklearning.Com पर जाना है ।

Hostinger Diwali Domain Sale| Domain in Cheap Rate

2. अब यहाँ पर दिखाये गये चित्र के अनुसार आपको इस Image पर क्लिक करना है । या यहाँँ दिये गये link पर click करे – Click Here

3. अब आप Hostinger.in कि site पर आ गये है । यहाँ पर दिये गये menu डोमेन (Domain) पर क्लिक करके Domain checker पर क्लिक करना है।

How do I use the domain checker?

पहली बार hostinger डोमेन checker का उपयोग करते समय, आपको TLD के बारे में नहीं सोचना चाहिए। इसके बजाय, कुछ डोमेन नाम विचारों के साथ आने का समय निकालें जो आपकी वेबसाइट के लिए काम करेंगे।

एक बार जब आपके पास कुछ विकल्प होते हैं, तो उनमें से एक को डोमेन चेकर में टाइप करें और “इसे चेक करें” पर क्लिक करें। हमारा उपकरण आपको उस विशिष्ट लेबल के साथ उपलब्ध डोमेन देगा। यह उन दोनों को उजागर करेगा जो पंजीकरण के लिए लिए गए हैं और उपलब्ध हैं।

लेकिन वह सब नहीं है! हमारा डोमेन चेकर अतिरिक्त मील जाएगा और आपके शुरुआती खोज शब्द के आधार पर सुझाव देगा! यह उन विचारों की खोज करने का एक शानदार तरीका हो सकता है जिनके बारे में आपने सोचा नहीं था। यदि आप चाहते हैं कि एक डोमेन नाम लिया जाए, तो यह सुविधा निश्चित रूप से काम आएगी।

Hostinger का डोमेन चेकर पूरी तरह से मुफ़्त है! आगे बढ़ें और प्रयोग करें, अपनी रचनात्मकता को उजागर करें और उस सही नाम का पता लगाएं।

4. क्लिक के पश्चात आप Hotinger के दिवाली वाले offer पर आ जायेंगे ।

5. यहाँ दिखाये गये चित्र के अनुसार आपको जिस नाम का डोमेन खरीदना है वही नाम दिये गये search box में डाल कर Enter/search करना है ।

6. अब अगर आपके द्वारा डाले गये domain name से पहले से कोइ registered नहि होगा य कोई अन्य site /blog नही चल रही होगी तभी आप उस Domain name को buy कर पायेंगे ।

7. जिस Domain name को कोई नही लिया है उसी Domain को आपको buy करना है और उसपर दिये गये Add to Cart Button पर क्लिक करना है।

8. जैसे हि आप Add to Cart वाले Button पर क्लिक करेंगे Domain checker verification में कुछ समय लेने के पश्चात Continue to Cart वाला button Active हो जायेगा आपको इस Button पर क्लिक करना है।

9. Continue to cart वाले Button पर क्लिक करने पर निचे दिये गये चित्र वाले page पर आप redirect हो जायेंगे ।

10. यहाँ आपको checkout वाले button पर क्ल्कि करना है

11. अब निचे दिये गये image में Sing Up and Login का option दिखेगा अगर आप new user है तो google के द्वारा आपको signup और अगर पहले से registered है तो आप लोगिन करके Domain को Buy कर सकते है ।

Final Word

मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको यह पूरी तरह से समझ आ गया होगा ।

अगर आपको ये post useful/informative लगी हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ share करना ना भुले और subscribe जरुर कर ले ताकि आपको हमारे post कि latest notifications मिलती रहे ।

STAY HEALTHY, BE POSITIVE

Thank You!!

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version