हैलो दोस्तों 🙏नमस्कार कैसे है आप सभी, मैं आशा करता हूँ की आप सभी अच्छे 😊 ही होंगे | तो दोस्तों मैं अनुज द्विवेदी आज आप सबको How to add Group in Windows Server 2003 के बारे में पोस्ट लेकर आया हूँ |
What is Group in Windows Server 2003?
Group एक Active Directory या स्थानीय computer का एक object होता है, जिसके अंतर्गत user, contacts,
Computers तथा अन्य group शामिल होते हैं |
आप Group को निम्न कार्य करने के लिये प्रयोग कर सकते हैं ।
1. Active Directory Objects तथा उनके गुणो, Network share, File, निर्देशिका और print करवाने के रूप में संसाधनो का साझा करने के लिये उपयोकर्ता और computer के उपयोग की व्यवस्था करने में
2. Filter Group Policy की setting करने में
3. E-mail distribution list बनाने में
How to manage Groups in Windows Server 2003
Windows Server 2003 में Groups को निम्न प्रकार से manage किया जाता है-
1. किसी Group को Add करके किसी Group को add करने के लिये निम्न steps को follow किया जाता है
2. Firstly Start पर click करके All Programs पर जाते हैं, इसके बाद Administrative tools पर click करके,
Active Directory Users and Computers पर click करते हैं ।
Read these contents –
- CSE final Year Vidhya?
- What is File System?
- Directory Structure of Laravel in Hindi?
- What is Network Security in Hindi?
- What is Applet in Java in Hindi?
- What is OOPs Concept In Hindi?
- Laravel Installation in Windows?
3. Console tree में domain name को expand करते हैं ।
4. इसके बाद में group में उस जगह click करते हैं, जहाँ पर member को add करना होता है ।
5. इसके बाद group में उस जगह Right click करते हैं जहाँ member को add किया गया है तथा फिर properties पर click करते हैं ।
6. इसके बाद members tab पर click करके Add पर click करते हैं ।
7. इसके अंदर dialog box में user contacts, को select कर सकते हैं तथा user name type करके ok पर click
करते हैं ।
8. इसके बाद ok पर click करते हैं ।
Final Word
तो दोस्तों आज मैंने आप को बताया की How to add Group in Windows Server 2003 में कैसे install करते है|
यदि आपको अभी भी सही तरीके से समझ नही आया हो तो आप Comment करके हमे बताये हम आपके लिये Video बना कर समझा देंगे।
तो दोस्तों मै आशा करता हूँ की आपको ये Post पसंद आई होगी। अगर आप को ये Post थोड़ी सी भी Useful/Helpful लगी हो Please Follow and Comment जरुर करे और इसे अपने दोस्तों के साथ Share करे! धन्यबाद|