ErrorException Message: Argument 2 passed to WP_Translation_Controller::load_file() must be of the type string, null given, called in /home3/equicklearning/public_html/wp-includes/l10n.php on line 838
https://www.equicklearning.com/wp-content/plugins/dmca-badge/libraries/sidecar/classes/ LCD का full form और LCD क्या होता है? - Equick Learning

LCD का full form और LCD क्या होता है?

तो दोस्तों नमस्कार तो दोस्तो आज आप लोग LCD का full form और LCD क्या है? इसके पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे अपने नाम तो जरूर सुना होगा साथ ही साथ अपने इसका हो सकता है LCD को इस्तेमाल भी किया लेकिन मेरा मानना यह है कि ऐसे भी बहुत लोग हैं जिनको इसके बारे में ज्ञात नहीं है कोई जानकारी नहीं है तो आइए हम LCD क्या है? के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं

LCD का Full Form क्या होता है

LCD का full form Liquid crystal display होता है

तो मित्रो LCD का इस्तेमाल मोबाइल डिवाइस के स्क्रीन और लैपटॉप, टेबलेट और साथ ही साथ कंप्यूटर, tv, मॉनिटर्स में भी इस्तेमाल किया जाता है यह एक flat panel display technology होती है।।

Also Read 👉✔– DBMS क्या है 

LCD Display लीडर्स के तुलना में बहुत ही अलग दिखते हैं इनका काम करने का तरीका और ढंग बहुत अलग होता है यह LCD में बैक लाइट होता है जोकि यह लाइट provide करने का कार्य करता है सभी इंडीज बॉलर पिक्सल्स को जिसे की रैक्टेंगुलर ग्रिड के जैसे अरेंज किया जाता है और वही CTR मॉनिटर बड़े और bulky होते है।।

Also Read This 👉✔– Go Programming क्या है?

LCD क्या होता है?

LCD को सबसे पहले 1888 में डिस्कवर किया गया था से कि मैंने आपको पहले ही कहा है कि LCD का फुल फॉर्म Liquid crystal display होता है। दोस्तों यह एक ऐसा टेक्निकल टेक्नोलॉजी है जिसके मदद का इस्तेमाल से आप डिस्प्ले को हिसाब से use किया जा सकता है।

Also Read here – R Programming

मैं आपको बताना चाहूंगा कि प्लाज्मा टेक्नोलॉजी और LED के जैसे ही इसमें भी डिस्प्ले CRT टेक्नोलॉजी के मुकाबले बहुत ही छोटी और पतली होती है और Gas Liquid crystal display बहुत कम power लेता है

Go Here✔👉 Course on Artificial Intelligence and Digital Marketing by Google

यह एक एक्टीवमेट्रिक्स डिस्प्ले ग्रिड के जरिए बना होता है या either passive matrix के जरिए भी बना होता हैऔर इसी metrix को (TFT) यानी Thin film transistor भी कहा या बोला जाता है

एक active matrix में सभी pixel intersection पर एक एक transistor स्तिथ होते हैं जिससे कारण की इन्हें बहुत कम current की आवश्कता या जरुरत होती है जिससे की बहुत ही आसानी से pixel को जलाने के लिए मदद मिल जाती है।।

Go Here👉✔ Havard University Courses and Certification

Types of LCD

१)- (FED) Feild effect display
२)- (DSD) Dynamic Scattering display

Field effect display

À)-यह एक दूसरे के साथ 90 degree तक places किया जाता है।।
B)-मै आपको बता दू की यहां पर बिना electrical excitation के यहां पर light रहती है।।
Ç)-90degree पर यह filed effect display contains करता है

Go Here👉✔✔ BOI Net Banking कैसे Activate करे?

Dynamic Scattering display

A)- इस Glass के अन्धरुनी faces में एक transparent conductive coatingn layer पाया जाता है
B)- ही इसमें voltage को apply किया जाता है तब randomly move करने लगते हैं.
C)- Dynamic Scattering display में एक “Turbulence” पैदा होती है और जिससे ये light को disperse करती है और साथ ही साथ इसके ultimately इसमें “White Appearance” दिखाई पड़ती है।।

Also Read This 👉✔ JPEG full form क्या होता है? और JPEG क्या है?

LCD के Advantages

  1. Brightness
    यहाँ पर आप अपने मन के हिसाब से High peak intensity करके images बहुत ही bright दिखा सकते हैं।।
  2. Screen Shape
    साथ ही साथ दोस्तों यहाँ पर Screens पूरी तरह से perfectly flat होते हैं।।
  3. Sharpness
    आप LCD के जरिए Images को बहुत बहुत ही sharp कर सकते है उनके native resolution में भी कर सकते है।।
  4. Geometric Distortion
  5. Physical
    और मै आपको बता दू की ये बहुत ही कम light electricity consume करते हैं और आसानी से heat produce करते हैं.

 Also Read this 👉✔ BA Course Full Form क्या है 

LCD के Disadvantages

  1. Cost:- ये बहुत महगा मिलता है।।
    २. Aspect Ratio:- fixed resolution और aspect ratio पाया जाने के कारण बदल पाना असम्भव है।।
    ३. Motion Artifacts
  2. Bad Pixels and Screen Uniformity
    ५. White Saturation
    ७.- Black-Level, Contrast and Color Saturation
    ७)- Viewing Angle
    ९:- Interference
    १०:- Resolution

Final Word

मैंने इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को LCD का full form और LCD क्या है? से संबंधित जानकारी दी है मुझे उम्मीद है कि आपको यह जरूर पसंद आए होगी और यह LCD का full form हिंदी के साथ साथ इतना जानकारी शायद आपको दूसरे इंटरनेट पर ना मिले और आपको एक ही पोस्ट में इतना सारा जानकारी प्राप्त हो गया है इससे आपका समय की बचत और साथ-साथ आपको ढेर सारी जानकारी प्राप्त हुई है।।

हमारी ये पुरी कोशिश रहती है कि इस post को पढने के बाद आपके सारे doubts clear हो गये होंगे ।

फिर भी अगर आपकि कोई query या suggestion है तो हमे comment box में जरुर बताये । साथ ही आप हमसे social media के through भी जुड सकते है ।

अगर अभी आपके मन में किसी भी प्रकार का डाउट या प्रश्न हो तो आप हमें जरूर कमेंट करें हम उसका जल्द से जल्द उत्तर देने का प्रयास करेंगे।।

Author's Choice

PHP library to retrieve an Instagram profile feed

PHP library to retrieve an Instagram profile feed, embed the feed of your authorized Instagram accounts on your website. The library uses the Instagram...

Best eCommerce ad Platforms in 2023

On this weblog, we'll focus on the very best e-commerce advert platforms in 2023 to develop your small business and in addition I'll share...

5 Ways ML Testing Will Reshape the Data Science Career

The field of data science has seen a lot of changes in recent years - machines are used for many tasks that humans traditionally...

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here