मोबाइल आई पी क्या है? (What is Mobile IP?)
इसे MIP भी कहा जाता है|
यह एक standard communication protocol है जिसके द्वारा मोबाइल यूजर्स एक नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क पर एक permanent IP address के माध्यम से जा सकते है,
अर्थात् यूजर्स का IP address दूसरे नेटवर्क में जाने पर बदलता नहीं है|
इसे internet engineering task force (IETF) RFC 2002 में डिफाइन किया गया है|
मोबाइल आईपी, internet protocol पर आधारित है, इसलिए यह इंटरनेट के लिए स्केलेबल है।
कोई भी मीडिया जो आईपी को सपोर्ट करती है वह मोबाइल आईपी को भी सपोर्ट कर सकती है।
Components of Mobile IP
- Mobile Node (MN)
- Home Agent (HA)
- Foreign Agent (FA)
- Home Network (HN)
- Foreign Network (FN)
- Corresponding Node (CN)
- Care of Address (COA)
Mobile Node
Mobile Node एक डिवाइस या एक यूजर या एक Router होता है जो अक्सर अपने मूल IP Address को बदले बिना अपने नेटवर्क की स्थिति को बदल सकता है।
इस के उदाहरण cell phone, personal digital assistant (PDA), laptop आदि हैं Mobile Node में roaming facilities होती है|
Home Agent
Home Agent, होम नेटवर्क में एक राउटर होता है। यह Mobile Node के साथ कम्युनिकेशन के लिए anchor point के रूप में कार्य करता है।
जो कि mobile node से कम्युनिकेशन करने में मदद करता है|
यह mobile nodes की पूरी जानकारी स्टोर करके रखता है तथा यह correspondent node से roaming mobile node तक data को tunnel से होकर भेजता है|
Foreign Agent
Foreign Agent एक Router है जो कई सेवाओं को प्रदान करता है जैसे कि डेटा नोड को tunnel बनाना जब भी कोई मोबाइल नोड फॉरेन नेटवर्क में चला जाता है।
तब home agent आईपी एड्रेस को care-of-address को भेज देता है उसके बाद care-of-address इसको foreign agent को भेज देता है
और अंत में foreign agent इस IP address को mobile device को भेज देता है|
Home Network
Home Network बेस स्टेशन नेटवर्क है, इस नेटवर्क में किसी भी मोबाइल IP सपोर्ट की आवश्यकता नहीं होती है।
Foreign Network
Home Network को छोड़कर बाकि सभी नेटवर्क जिन पर मोबाइल नोड में एक पंजीकृत आईपी है, उन्हें Foreign Network कहा जाता है।
Corresponding Node
पार्टनर नोड्स जो मोबाइल नोड्स के साथ कम्युनिकेशन के लिए उपयोग किए जाते हैं, उन्हें corresponding nodes कहा जाता है।
Care of address
यह एक temporary address होता है जिसका प्रयोग mobile node के द्वारा तब किया जाता है जब वह अपने home network से बाहर चला जाता है|
Working of Mobile IP
Mobile IP के कार्य को 3 स्टेप्स में वर्णित किया जा सकता है:
1. Agent Discovery
इसमें Mobile Node अपने Foreign और Home एजेंटों को discover करते हैं।
Home Agent और Foreign Agent ICMP Router Discovery Protocol (IRDP) का उपयोग करके नेटवर्क पर अपनी सेवाओं का विज्ञापन करते हैं।
2. Registration
रजिस्ट्रेशन का मुख्य उद्देश्य पैकेट को सही फॉरवर्ड करने के लिए वर्तमान लोकेशन के होम एजेंट को इन्फॉर्म करना है।
इसमें मोबाइल नोड अपनी current location को foreign agent तथा home agent के साथ register करता है|
3. Tunneling
इसका उपयोग tunnel entry और tunnel endpoint के बीच डेटा पैकेट को transfer करने के लिए पाइप के रूप में एक वर्चुअल कनेक्शन स्थापित करने के लिए किया जाता है।
Tunneling को “port forwarding” के रूप में भी जाना जाता है
Applications of Mobile IP
- Mobile IP तकनीक का उपयोग कई एप्लीकेशन में किया जाता है जहां नेटवर्क कनेक्टिविटी और आईपी एड्रेस में अचानक परिवर्तन से समस्याएं हो सकती हैं।
- इसे सरल और निरंतर इंटरनेट कनेक्टिविटी करने के लिए डिज़ाइन किया गया था।
- इसका उपयोग कई वायर्ड और वायरलेस डिवाइस में किया जाता है जहां यूजर्स को अपने मोबाइल डिवाइस को कई लैन सबनेट पर ले जाना होता है।
- हालाँकि Mobile IP की आवश्यकता 3G जैसे सेलुलर सिस्टम में नहीं होती है, लेकिन इसका उपयोग अक्सर 3G सिस्टम में विभिन्न packet data serving node (PDSN) डोमेन के लिए किया जाता है।
Advantage of Mobile IP
- इसके द्वारा हम बिना किसी परेशानी के इन्टरनेट का इस्तेमाल कर सकते है|
- इसके द्वारा हम roaming में भी अपने मोबाइल का प्रयोग कर सकते है|
The disadvantage of Mobile IP
इसकी एक परेशानी यह है कि मोबाइल डिवाइस में कभी कभी signal weak हो जाते है तथा signal होकर भी internet नहीं चलता हैं|
Final Word
Friends आज आपने इस post में पढा कि Mobile IP क्या है? यह कैसे काम करता है? तो दोस्तो मुझे उम्मिद है कि इस post को पढने के बाद आपके सारे सवालो के जवाब मिल गयेे होगे ।
हमारी ये पुरी कोशिश रहती है कि इस post को पढने के बाद आपके सारे doubts clear हो गये होंगे ।
फिर भी अगर आपकि कोई query या suggestion है तो हमे comment box में जरुर बताये । साथ ही आप हमसे social media के through भी जुड सकते है ।
Friends मुझे ये पुरी उम्मिद है कि आपको ये post जरुर पसंद आयी होगी । अगर पसंद आयी है तो इसे अपने दोस्तो के साथ share करना ना भुले ।
ताकि उन्हे भी ये जानकारी मिले तथा इसे subscribe जरुर कर ले ताकि आप तक हमारे latest notifications मिलती रहे ।
STAY HEALTHY, BE POSITIVE