ErrorException Message: Argument 2 passed to WP_Translation_Controller::load_file() must be of the type string, null given, called in /home3/equicklearning/public_html/wp-includes/l10n.php on line 838
https://www.equicklearning.com/wp-content/plugins/dmca-badge/libraries/sidecar/classes/ EquickLearning - How to Create a free logo For Our Blogg and Website - Equick Learning
Home Blogging EquickLearning – How to Create a free logo For Our Blogg and...

EquickLearning – How to Create a free logo For Our Blogg and Website

0

हैलो दोस्तों कैसे है आप सभी, मैं आशा करता हूँ की आप सभी अच्छे 😊 ही होंगे | तो दोस्तों मैं अ‍नुज द्विवेदी आज आप सबके के लिये एक बार फिर से Technology से Related पोस्ट लेकर आया हूँ|
Friends जब भी आप किसी Blogg या Website को बनाना शुरु करते है तो सबसे Important यह होता है कि उसका Logo कैसा होना चाहिये, कैसे Design करे । यदि आपको logo बनाना आता है तो सही है लेकिन यदि आपको design करना नही आता तो logo बनाना एक प्रोब्लम हो जाती है।

How to Create a free logo For Our Blogg and Website


Internet पर बहुत से website है जहाँ से आप लोगो बना सकते है जो कि paid logo बनाते है Paid का मतलब रुपये लेकर लेकिन दोस्तो आज मै आप सभी लोगो को फ्री मे अपने Blogg or Website के लिये Attractive,Dynamic and Creative logo बनाने वाली website के बारे मे पुरा Detail से बताउंगा।

What is Logo ?

Logo कंपनी के नाम, ट्रेडमार्क, Short नाम आदि का प्रतीक है, Logo Text और छवियों(Images) से बना प्रतीक(Symbol) हैं जो हमें उन Brands की पहचान करने में मदद करते हैं जिन्हें हम पसंद करते हैं। एक अच्छा लोगो आपके ब्रांड की आधारशिला है। यह ग्राहकों को यह समझने में मदद करता है कि आप क्या करते हैं। एक Logo एक डिजाइन है जो Logo के organization का प्रतीक है। यह एक ऐसा डिज़ाइन है जिसके द्वारा Organization or Website को आसानी से पहचाना जा सकता है, जिसे लॉगोटाइप(Logotype) भी कहा जाता है। Logo किसी भी Blogg or Website का Brand या Trademark होता है सभी Blogg or Website का लोगो unique होता है जिससे उसकी पहचान होती है। जितना हि Important Website का title होता है उतना हि उस Website का logo होता है। इसलिये हमेशा Attractive, Dynamic, and Creative Logo बनाना चाहिये।

दोस्तो आपको logo बनाने के लिये कुछ आसान Steps Follow करना होगा –

Step 1. नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करे।Click Here
Step 2. Click करने के बाद आपको निचे दिख रहे Image कि तरह एक Page खुला होगा। दिखाये गये Image के अनुसार Sign Up पर क्लिक करे।

Step 3. Sign Up पर Click करने के बाद एक POP-UP Box Open हुआ होगा जिसमे आप अपने अनुसार Facebook या फिर Google Account से Login कर सकते है।

Step 4. Sign Up के बाद आपको कुछ Pop-Up Box मे choice का Option आयेगा जिसमे आप अपने अनुसार select कर सकते है तीनो options को select करने के बाद आपके Gmail Account पर एक Confirmation Message जायेगा।

Step 4. Friends अब आप नीचे दिखाये गये Image कि तरह Make a Logo पर क्लिक करे।

Step 5. दोस्तो अब आप के सामने जो Window दिख रही है उसमे आप अपने अनुसार Category या Templates को Select कर ले।

Step 6. Category select करने के बाद एक Pop-Up box आया होगा जिसमे आपको अपने Logo का नाम और Sologn का नाम Enter करना होता है। Sologan का नाम Optional होता है। ये दोनो Enter करने के बाद Get Started पर क्लिक करे।

Step 7. Logo का नाम Enter करने के बाद आप नीचे दिये गये Video को देखकर उसमे Editing कर सकते है

https://www.designevo.com/images/video/web_animation_720.mp4

Step 8. Finally Editing के बाद आप अपने Logo को Download Button पर क्लिक करके Download कर सकते है लेकिन आप जब Download पर क्लिक करते है तो एक New Page Open होगा तो आप नीचे दिये गये Image को Follow करके Download a low-resolution free logo. लिंक पर क्लिक करके Download कर Use कर सकते है।

Now all Steps Finish and Logo is Ready

Free Logo Maker Site Name:-

Designevo

Final Word:-

तो दोस्तों आज मैंने आप को बताया की How to Create a free logo For Our Blogg and Website और आप अपने Blogg या Website के लिये Logo Free मे कैसे और किस website से बनाये|

अगर आप के पास भी कोई ऐसे ही जिससे Website के बारे मे जानते है तो Comment Section में अपने Idea को जरुर Share करे|

तो दोस्तों मै आशा करता हूँ की आपको ये Post पसंद आई होगी| अगर आप को ये Post थोड़ी सी भी Useful/Helpful लगी हो Please Follow and Comment जरुर करे और इसे अपने सभी दोस्तों और Family के साथ Share करे! धन्यबाद|

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version