LIC Agent कैसे बनें, इसकी प्रक्रिया, योग्यता How to become LIC Agent, Registration Procedure in Hindi कौन होते हैं एलआईसी एजेंट (Who is LIC Agent in India)
भारत में सारे LIC बीमा कंपनियां अपने व्यापार को बढ़ावा देने के लिए LIC Agent बनाती है जिससे कि वह व्यक्ति एजेंट कंपनी और क्लाइंट (ग्राहक) के बीच में एक मध्यस्थ की तरह कार्य करते हैं
लेकिन याद रहे उससे पहले आपको अपनी योग्यता सिद्ध करनी पड़ती है यहां पर आपको कुछ प्रूफ की जरूरत पड़ती है और अगर आपका योग्यता सिद्ध हो जाता है तो आप आधारिक तौर पर LIC कंपनी के प्रतिनिधि (Agent) बन जाते हैं तो दोस्तों आज हम इसी विषय पर पूरे गहराइयों की जानकारी में चर्चा करेंगे ।
Full from of LIC(एलआईसी का पूरा नाम)
LIC का पूरा नाम Life Insurance Corporation ऑफ इंडिया है LIC को हिंदी में भारतीय जीवन बीमा निगम के नाम से भी जाना जाता है ।
LIC agent eligibility(एजेंट बनने के लिए योग्यता)
आप शब्दों में अगर मैं कहना चाहूं तो दूसरे की सोच को अपनी बातों में बदलने की शक्ति होनी चाहिए क्योंकि आपको इससे व्यवसाय में बढ़ावा मिलेगा
आप कोशिश करें दूसरों के सामने कितना अच्छा बोल सकते हैं और व्यवसाय के लिए उस व्यक्ति को कितनी जल्दी बीमा करवाने पर राजी कर पाते हैं।
ऊपर आपको ट्वेल्थ क्लास की पढ़ाई सरकार द्वारा प्रमाणित बोर्ड से ही की हो और आपकी आयु 18 से ऊपर हो जिससे की आप एलआईसी एजेंट बनने के लिए आवेदन कर सकते है इनके साथ ही धैर्य एवं सकारात्मक सोच होना भी लाभदायक है, की जो व्यक्ति मार्केटिंग क्षेत्र में भविष्य बनाना चाहता है उसी को एलआईसी कंपनी एजेंट बनाना पसंद करती हैं
LIC agent recruitment online registration(एलआईसी एजेंट ऑनलाइन पंजीकरण )
नीचे आपको पूरे एक एक स्टेप के माध्यम से हमने एलआईसी एजेंट के प्रोसेस और इंटरव्यू लाइसेंस लॉगिन आईडी से संबंधित भी जानकारी दी है आप सारे स्टेप्स को अच्छे से पढ़ें आइए अब हम निम्नलिखित रुप से समझते हैं
Step 1)- LIC इस वेबसाइट पर आपको विजिट करना होगा।
Step २)- अब आपसे आपकी नाम एवं पता, मोबाइल नंबर, ईमेल और जन्म दिन की तारीख पूछीं जाएगी ।
Step 3)- और जैसे ही आप यह LIC के रजिस्ट्रेशन फॉर्म को fillup करके भेज देते हैं तो आपको फ़ोन या ई-मेल द्वारा समझाया जाता है।
Step 4)- और साथ ही साथ आपको आगे की प्रक्रिया एवं नियम एवं शर्ते समझायीं जाएंगी।
Step 5)- और बाकी जानकारी के लिए अब आपको बगल के lic कार्यालय पर जाना पड़ता है ।
Step 6)- अब जैसे ही आप बगल के शाखा प्रबंधक (ब्रांच मैनेजर) के द्वारा इंटरव्यू लिया जाएगा ।
Step 7)- अब आपको ऑनलाइन या offline बीमा एवं पॉलिसीस के बारे में ट्रेनिंग दिया जाएगा।
Step 8)- इस परीक्षा में आप 35 प्रतिशत अंक हासिल कर लेंगे तो आपको Lic agent एजेंट घोषित कर दिया जायेगा।
Step 9)- अब आप आधारिक तौर पर एजेंट बन गए साथ ही साथ आपको लाइसेंस एवं लॉगिन आईडी भी दी जाएगी.
Final Word
तो दोस्तों आज मैंने आप को बताया की How to become LIC Agent, Registration Procedure in Hindi|
तो दोस्तों मै आशा करता हूँ की आपको ये Post पसंद आई होगी। अगर आप को ये Post थोड़ी सी भी Useful/Helpful लगी हो Please Follow and Comment जरुर करे और इसे अपने दोस्तों के साथ Share करे! धन्यबाद|