DBMS Users क्या है? – Hello friends!! Welcome to Equicklearning-Learn Anywhere में आपका बहुत-बहुत स्वागत है । मैं हु Anshu Singh, और आज के इस article में हम आपको बताने वाले है DBMS Users क्या होता है? ( What are DBMS Users in Hindi). आज के इस post में हम विस्तार से ये जानेंगे कि Database Management System(DBMS) users क्या होता है? तथा यह कितने भागो में वर्गीकृत है । तो आइये जानते है DBMS users के बारे ।
Database Management System(DBMS) Users in Hindi
Database Management System(DBMS) का मुख्य उदेश्य database में नई information को store करना तथा database में stored data को retrieve करने की सुविधा प्रदान करता है ।
Python Foundation with Data Structures and Algorithms | Premium Course completely FREE
DBMS में बहुत से ऐसे users होते है जिनका एक particular काम होता है। जैसे कुछ DBMS users database को manage करते है, तथा कुछ DBMS users construct करते है, और कुछ DBMS users डेटाबेस को define करते है। Database के साथ कार्य करने और interact करने वाले लोगो (users) को निम्नलिखित भागो में बाटा गया है ।
1) Database Administrator-DBA
- वे DBMS users जो databases को create, modify और maintain करने के लिए responsible होते हैं और databases की Accessing को control करते हैं, वे Database Administrator-DBA कहलाते है ।
- Database Administrator-DBA, Database के structure को define करता है ।
- Database में stored data पर execute किये जाने वाले operations को प्रत्येक DBMS user के लिए निर्धारित करता है और database की sharing को विभिन्न DBMS users एवम programmes के लिए भी निर्धारित करता है ।
- DBA Database के प्रत्येक DBMS user का profile maitain करता है ।
- Database Administration-DBA उन procedures को भी परिभाषित करता है जो प्राकृतिक, मानवीय एवम hardware करणो से data के नष्ट होने की स्थिति में उसे recover करता है ।
Internship at DigiLocker | Government of INDIA | Serving to the Citizens of India
2) Database Designers
- Database designers डेटाबेस में store data को identify करते है और इस data को represent करने के लिए सही structure का चुनाव करते है।
- Database designers को DBMS users की आवश्यकताओं को जानने के लिए उनके साथ communicate करना पड़ता है।
Read Here ✔👉– Advantages and Disadvantages of DBMS in Hindi
3) End Users or Navie users
- End Users or Navie Users वे DBMS users होते है जो database को access करते है तथा Navie or end users के आधार पर ही हम database में कोई update तथा report तैयार कर सकते है।
- End or Navie users को database की designing, access mechanism तथा working के बारें में नही पता होता है वे सिर्फ system का प्रयोग task को पूरा करने में करते हैं।
- वे DBMS users जो Menu Oriented Application Programme के माध्यम से database से interact करते हैं । Database पर केवल सीमित operations ही कर सकते हैं । Navie user की श्रेणी में आते हैं ।
- इस श्रेणी के DBMS users को database की उपस्थिति की जानकारी नही होती है । जैसे- ATM
Read Here ✔👉– Learn everything about Cyber Security from Scratch
4) Application Programmers
- वे DBMS users जो Navie users के लिए Application Programme तथा User-Interface विकसित करते हैं application programmer कहलाता है |
- Programmer, application programmes को विकसित करने के लिए किसी Object-Oriented Language जैसे- C++, Java, etc. या किसी Fourth Generation Language जैसे- SQL, SQR या Xbase का प्रयोग करते हैं ।
- ये वे DBMS users होते है जो database के लिए application programs को लिखते है। ये program अन्य general purpose programming language में लिखे जाते हैं। और ये application programs भिन्न-भिन्न प्रकार के कार्य को करने के लिए प्रयोग किये जाते हैं।
Read Here ✔👉– Directory Structure of Laravel in Hindi | Laravel Directory structure
Final Word
Friends आज आपने इस post में पढा कि DBMS Users क्या होता है? (What are DBMS Users in Hindi) तो दोस्तो मुझे उम्मिद है कि इस post को पढने के बाद आपके सारे सवालो के जवाब मिल गयेे होगे । और आप ये अच्छे सेे समझ गये होंगे कि DBMS Users क्या होता है? तथा यह कितने भागो में बाटा गया है ।
Apple Launch Free Virtual Workshop For Students | Apple Free Workshop | Today at Apple
हमारी ये पुरी कोशिश रहती है कि इस post को पढने के बाद आपके सारे doubts clear हो गये होंगे । फिर भी अगर आपकि कोई query या suggestion है तो हमे comment box में जरुर बताये । साथ ही आप हमसे social media के through भी जुड सकते है ।
Friends मुझे ये पुरी उम्मिद है कि आपको ये post जरुर पसंद आयी होगी । अगर पसंद आयी है तो इसे अपने दोस्तो के साथ share करना ना भुले । ताकि उन्हे भी ये जानकारी मिले । तथा इसे subscribe जरुर कर ले ताकि आप तक हमारे latest notifications मिलती रहे ।
STAY HEALTHY, BE POSITIVE
Thank You!!