E-Commerce in Hindi:- हेल्लो दोस्तो आज मै आप सब को E-Commerce पर आधारित E-commerce Business Models के बारे में बताने वाला हु । तो E-Commerce के बारे मे जानने के लिये पोस्ट को अंत तक पढे ।
What is E-Commerce in Hindi:
E-commerce दो शब्दो का मेल है ये दो शब्द E तथा commerce है। E–commerce Stands for Electronic Commerce है | जहाँ E का मतलब इलेक्ट्रानिक नेटवर्क / इंटरनेट होता है और Commerce का अर्थ होता है
वस्तुओ या सेवाओं को खरीदना तथा बेचना अर्थात खरीदारी करना | इस प्रकार E-commerce का अर्थ होता है की इंटरनेट के माध्यम से वस्तुओ और सेवाओं को खरीदना तथा बेचना |
E-commerce एक ऐसा साधन है, जो सेवाओ, सुचानाओ , वस्तुओ के साथ साथ उपभोक्ताओं
और फर्म के हितों को ध्यान में रखते हुये सेवाये प्रदान करता है, और जो automatic होता एवम् जिसकी सहायता से व्यापारिक लेन देन आसान हो जाता है।
आज दुनियाँ मे E-commerce की बहुत बड़ी बड़ी Companies है|
जैसे की:- Alibaba OLX, Amazon, Flipkart, eBay, Paytm, etc जो की इंटरनेट के माध्यम से व्यापार करने की सुविधा प्रदान करते है|
Advantage of E-commerce in hindi
E-commerce संगठनो, उपभोक्ताओं और समाज के लिये निम्नलिखित लाभ है –
- E-commerce के माध्यम से हम अपने व्यापर का लेन देन नेशनल तथा इंटरनेशनल market में कम लागत में प्राप्त कर सकते है |
- किसी प्रोडक्ट का ख़रीदने से पहले हम उस प्रोडक्ट के बारे मे Review कमेंट पढ़ के उस प्रोडक्ट की quality के बारे मे जान सकते है जिससे हमे सामान को ख़रीदने मे आसानी होती है|
- E-commerce Consumers को साल के 365 दिन और 24 घण्टों shoping करने की सुविधा प्रदान करती है
- E-commerce मे सारा काम Organization and Consumer के बीच होता है इसमें 3rd पार्टी की जरूरत नहीं पड़ती जिसका सीधा फायदा organization को होता है|
- E-commerce के माध्यम से घर बैठे बैठे हम कोई भी सामान ऑनलाइन खरीद सकते है| हमें बाहर जाकर सामान खरीदने की जरुरत नहीं पड़ती है।
- E-commerce के माध्यम से एक हि जगह पर सभी प्रकार के वस्तुये उपलब्ध हो जाती है ।
- E-commerce कुछ माल को न्यूनतम कीमत पर बेचे जाने की अनुमति प्रदान करती है ।
Disadvantage of E-commerce in hindi
E-commerce के अनेक लाभ के साथ-साथ इसकी कुछ हानियाँ और सीमा है –
- System सुरक्षा, विश्वसनियता, मानकों और कम्युनिकेशन protocols कि कमी। DBMS क्या है और इसका कार्य|What is Database Management System in Hindi?
- E-commerce के उपयोग के लिए कंप्यूटर मोबाइल तथा इंटरनेट की जानकारी होनी जरुरी है |
- E-commerce के द्वारा हम तुरंत किसी वस्तु को खरीद कर Use नहीं कर सकते है क्यूँकि जब हम कोई सामान खरीदते है तो उस सामान का पहुंचने मे 2 -3 या इससे अधिक दिन लग जाते है |
- E-commerce site किसिक्योरिटी को ध्यान रखना पड़ता है | क्योकि जब हम ऑनलाइन payment करते है तो सिक्योरिटी को होना जरुरी है नहीं तो अकाउंट हैक या फिर हमारी इनफार्मेशन हैक हो सकती है|
- E-commerce की जब कोई नहीं वेबसाइट market मे आती है तो उस वेबसाइट पे भरोसा करना थोड़ा मुश्किल होता है |What is the Installation of Windows Server 2003 in Hindi?
- Internet का उपयोग अभी भी सस्ता नहीं है और दूर स्थानों के गाँवो में रहने वाले अनेक Consumers के लिये इसका उपयोग करना भी असुविधाजनक है ।
- Component and Examples of E-commerce in hindi
- Online Shopping:- Online Shopping, E-commerce का एक बहुत बड़ा उदहारण है क्यूँकि आजकल किसी भी व्यक्ति के पास इतना समय नहीं है कि वो मार्केट जाकर कुछ shopping करें इसलिये Online Shopping बहुत हि ज्यादा use होता है। इसके जरिये
- हम घर, Office की छोटी से लेकर बड़ी चीज को आसानी से खरीद सकते है | Best Online Shopping Companies ex- Alibaba, Flipkart, Amazon, Myntra etc.
E-commerce Business Models
1. Business – to – Business (B2B)
2. Business – to – Consumer (B2C)
3. Consumer – to – Consumer (C2C)
4. Consumer – to – Business (C2B)
5. Business-to-Government (B2G)
6. Consumer-to-Government (C2G)
Business – to – Business:-
Business to Business Model में एक Business आर्गेनाइजेशन अपना product बेचती है और दूसरे बिजनेस आर्गेनाइजेशन उस product को खरीदते है ।
उदाहरण के लिए – Manufacturer के पास अपनी वेबसाइट है जहाँ से wholesaler, manufacturer से सामान खरीदता है। जब wholesaler सामान का order वेबसाइट के माध्यम से देता है तो manufacturer को वेबसाइट के द्वारा order का पता चल जाता है और वह इस सामान को wholesaler को भेज देता है. सामान मिल जाने के बाद wholesaler इस सामान को retailer को बेच सकता है इस प्रकार के बिज़नेस को B2B मॉडल कहते है।
Business – to – Consumer:-
इस प्रकार के E-commerce मे Organization या कंम्पनी सीधे consumer को अपना प्रोडक्ट्ट ऑनलाईन बेचता है ये सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला E-commerce है|
इसमें कस्टमर प्रोडक्ट्ट को ऑनलाईन वेबसाईट में देख सकता है तथा इसे order कर सकता है। कंम्पनी को order की जानकारी माल जाने के बाद कंम्पनी प्रोडक्ट्ट को सीधे कस्टमर को भेज देती है.| उदहारण:- Amazon, Flipkart, Myntra, etc.
Copy linkAnomaly in DBMS in Hindi | Database में Anomaly क्या है?
C2B (consumer to business):-
Consumer to business E-commerce एक ऐसा E-commerce है जिसमें consumer जो है वह business organisation को प्रोडक्ट्ट या सर्विस प्रदान करते है.
C2C (consumer to consumer):-
आस प्रकार के E-commerce में seller तथा buyer दोनों consumer होते है|
B2A (Business to Government)
Business to Government ई-कॉमर्स को business to government (B2G) ई-कॉमर्स भी कहते है.
Read All Contents
- How To Install Laravel in Windows In Hindi | Laravel Installation in Windows
- What is Device Manager in Hindi| Windows Server में Device Manager क्या है?
- How to install Remote Desktop Connection | Remote Desktop Connection Manager in Hindi
- What is the DHCP and Configuration of DHCP in Hindi?
- What is TCP/IP and Internet Protocol Suite in Hindi?
- What is Network Security in Hindi | Network Security Kya hai?
- What is DHCP Installation and IIS Manager in Hindi?
- What is Routing Services & its Configuration in Hindi?
- What is MS Word in Hindi and its Features ?(MS Word और इसकी विशेषताएं क्या है)
B2G E-commerce in Hindi:-
B2G में, business organization तथा government agency वेबसाइट के द्वारा सूचना का आदान प्रदान करते है.
C2G (consumer to Government):-
C2G (consumer to Government) ई-कॉमर्स को consumer to government ई-कॉमर्स भी कहते है.
C2A E-commerce in Hindi:-
इसमें consumer तथा government agency के मध्य सूचना का आदान प्रदान वेबसाइट के माध्यम से होता है.
Read all these Contents
- Python Foundation with Data Structures and Algorithms | Premium Course completely FREE
- CISOs struggle to keep up with MITRE ATT&CK framework
- Magecart strikes website of school payments service Wisepay
- Fintech ‘unicorn’ Klarna probed over data misuse
- Tech Talent Charter launches Doing It Anyway role model campaign
- Study finds AI can teach humans new tricks
- What is IoT? – The Role of IoT and Applications of IoT
- Internship at DigiLocker | Government of INDIA | Serving to the Citizens of India
- TCS InfraMind Contest – Season 4 | TCS Campus Commune | Discovering the Next in IT
Final Word –
तो दोस्तों आज मैंने आप सभी को What is E-Commerce in hindi | E-Commerce models in hindi? के बारे में बताया हूँ| अगर आपको कोई भी Doubte हो तो Comment करके जरुर पूछे ।
तो दोस्तों मै आशा करता हूँ की आपको ये Post पसंद आई होगी। अगर आप को ये Post थोड़ी सी भी Useful/Helpful लगी हो Please Follow and Comment जरुर करे और इसे अपने दोस्तों के साथ Share करे! धन्यबाद|