Home Basic गूगल मैं कहां पर हूं | Main Kaha Par Hoon – मैं अभी कहां पर हूं ? जानिए बस 1 मिनट में कि आप कहाँ पर है?

गूगल मैं कहां पर हूं | Main Kaha Par Hoon – मैं अभी कहां पर हूं ? जानिए बस 1 मिनट में कि आप कहाँ पर है?

0

गूगल मैं अभी कहां हूं ऑफिस नहीं मैं तो अभी घर पर ही हूं, गूगल मैं अभी कहां हूं ऑफिस नहीं मैं तो अभी घर पर ही हूं क्वेश्चन है मैं अभी कहां हूं भाई मेरे तुम अभी घर पर हूं घर पर से बाहर निकलने कोशिश भी मत करना नहीं तो बाहर पुलिस वाले पब्जी खेल रहे हैं तुरंत हेडशॉट लगा देंगे, क्वेश्चन है मैं अभी कहां हूं भाई मेरे तुम अभी घर पर हूं घर पर से बाहर निकलने कोशिश भी मत करना नहीं तो बाहर पुलिस वाले पब्जी खेल रहे हैं तुरंत हेडशॉट लगा देंगे

मैं कहां हूं? हम अभी कहां पर हैं?

अभी हम कहां पर हैं: कई बार हम अपने घर से दूर या किसी दूसरे शहर में घूमने या किसी से मिलने चले जाते हैं। लेकिन बीच में कई बार हमें खुद को पता नहीं चलता है कि आखिर हम कहां पर हैं या मैं अभी कहां पर हूं? तो हमारे सामने ये एक बड़ी परेशानी हो जाती है।

ऐसे में हम लोग ये जानने की कोशिश भी करते हैं कि मैं अभी कहां पर हूं। पर वो तरीके या तो अक्‍सर काम नहीं आते या गलत जानकारी दे देते हैं। इसलिए यदि आप भी चाहते हैं‍ कि अगली बार से आप कहीं जाएं तो आपके साथ इस तरह की समस्‍या ना खड़ी हो। तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए।

अपने इस लेख में हम आपको मोबाइल और बिना मोबाइल के माध्‍यम से भी ये जानने का तरीका बताएंगे कि हम अभी कहां पर हैं। जिसकी मदद से आपको सटीक जानकारी मिल सकेगी।

मैं अभी कहां पर हूं, मोबाइल से कैसे जानें?

मोबाइल आज हमारे पास सबसे बड़ा हथियार है। ऐेसे में यदि आप कहीं ऐसी जगह चले जाते हैं‍ जहां आपको पता नहीं चलता है कि आप कहां आ गए हैं, तो आप इंटरनेट की मदद से जान सकते हैं कि हम कहां हैं। इसके लिए जरूरी है कि आपके फोन में इंटरनेट कनेक्‍शन और आपका फोन Android हो। यदि आपके पास ये सब है तो आपको हम कुछ Step बताने जा रहे हैं जिन्‍हें अपनाकर आप जान सकते हैं कि अभी हम कहां पर हैं।

दोस्तों, मैं कहां पर हूं इसका सटीक जवाब अभी गूगल से पाने से पहले हम चाहते हैं आप इस चीज के बारे में थोड़ा विस्तार से जानले। असल में हम बोलना चाह रहे हैं कि, आप गूगल में जाकर Main Kaha Par Hoon, यह चीज को कैसे सर्च करने से गूगल आपको तुरंत आपका सटीक लोकेशन बताएगा।

गूगल मैं कहां पर हूं | Main Kaha Par Hoon - मैं अभी कहां पर हूं ? जानिए बस 1 मिनट में कि आप कहाँ पर है?
मैं कहां पर हूं | Main Kaha Par Hoon

अगर आप आज से पहले कभी भी गूगल में जाकर मैं कहां हूं यह लिखकर सर्च किए होंगे तब आपको कभी कबार गूगल से सटीक जवाब नहीं भी मिलता होगा। असल में इसके पीछे भी बहुत सारा कारण है। इसमें से, सर्वप्रथम गूगल को यह पता लगाना होता है कि आपके हाथ में जो मोबाइल है उसका लोकेशन कहां पर है। उसके उपरांत गूगल इस मोबाइल का लोकेशन ट्रैक करने के बाद ही आपको आपका लोकेशन मिलेगा।

लेकिन इस चीज को सटीक तरीके से अंजाम देने के लिए आपको कुछ चीजों का ध्यान रखें ही गूगल में जाकर “अभी मैं कहां हूं मेरा लोकेशन बताओ” लिखकर सर्च करने पर आपको सटीक उत्तर मिल सकता है।

तो दोस्तों अभी हम लोग यह सारे दो तीन महत्वपूर्ण चीजों को आपके सामने प्रस्तुत करने जा रहे हैं जिस को ध्यान रखते हुए आप गूगल मैं कहां पर हूं सर्च करने पर आपको आपका करंट लोकेशन दिखाई देगा।

Mai Kaha Par Hun Google Map

  • इसके लिए आप सबसे पहले अपने फोन का इंटरनेट चालू कर लीजिए। साथ ही ये भी देख लीजिए कि आप जिस जगह पर हैं क्‍या वहां इंटरनेट चल रहा है। क्‍योंकि बिना इंटरनेट के आप ये नहीं जान सकते हैं‍ कि अभी मैं कहां हूं।
  • अब आप अपने फोन में Location को भी चालू कर लीजिए जो कि आपके फोन की Setting में देखने को मिलेगी। इसके बाद आप Google maps को खोल लीजिए। ये एक Application होता है जो कि हर Android फोन में मिलेगा।
  • Google Maps खोलते ही आपके सामने एक नीले रंग की गोल आकृति दिखाई देगी। आप उस पर क्लिक कर दीजिए। इस पर क्लिक करके कुछ सेकिंड का इंतजार कीजिए।
  • इसके बाद आप जिस जगह पर हैं वहां पर एक नीले रंग का बिंदु बना दिखाई देगा। आप उस जगह को Zoom करके जान सकते हैं कि आप किस जगह पर फिलहाल मौजूद हैं।
  • इस दौरान ध्‍यान ये रखें‍िकि आप जैसे की ये जान जाएं कि मैं कहा हूं तो आप Google Map और Location को दोबारा से बंद कर दीजिए। क्‍योंकि ये आपके फोन की बैटरी की खपत को कई गुना बढ़ा देते हैं। साथ ही इंटरनेट की भी ये बहुत तेजी से खपत करते हैं।

बिना फोन की मदद से कैसे जानें मैं कहां हूं? फोन की भी अपनी सीमाएं होती हैं। कई बार हम ऐसी जगह फंस जाते हैं जहां या तो फोन की बैटरी खत्‍म हो जाती है। या हमारा इंटरनेट जवाब दे जाता है। लेकिन ऐसी समस्‍या में भी आपको घबराने की जरूरत नहीं है। हम आपको वो तरीके भी बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप बिना फोन के भी जान सकते हैं‍ कि हम कहां पर हैं।गूगल मैं कहां पर हूं | Main Kaha Par Hoon - मैं अभी कहां पर हूं ? जानिए बस 1 मिनट में कि आप कहाँ पर है?

रेल में कैसे जानें मैं कहां हूं?

यदि आप रेल में सफर कर रहे हैं और बीच में ये जानना चाहते हैं कि मैं कहां हूं या जहां मैं जाना चाहता हूं वो अभी कितनी दूर है। तो हमारे लिए ये काम एक चुनौती की तरह होता है। क्‍योंकि रेल कई कई घंटों तक लगातार चलती रहती है। लेकिन रेलवे ने नई तकनीक का प्रयोग करते हुए ये काम अब एकदम आसान बना दिया है।

मैं कहां हूं सर्च करने का सटीक पद्धति

दोस्तों, अभी कहां पर हो इसका करंट लोकेशन अगर गूगल से जानना है तब गूगल आपको जीपीएस यानी कि गूगल पोजिशनिंग सिस्टम टेक्नोलॉजी के द्वारा ही आपको बताने वाला है। यह लोकेशन जानने के लिए आप अपने मोबाइल या फिर अन्य कोई भी डिवाइस से सटीक तरीके से गूगल में जाकर सर्च करना होगा उसके उपरांत ही, गूगल आपको अपका करंट लोकेशन बता पाएगा।

आपको जो चीज ध्यान पूर्वक करना होगा वह सारे 2-3 पद्धति को हम नीचे लिस्ट में दिए हैं:

  • आप अपने मोबाइल का इंटरनेट सेवा को ऑन करना है।
  • उसके उपरांत अपने मोबाइल पर जाकर GPS यानी कि ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम को ऑन करना है।
  • ऐसा करने से गूगल आपके मोबाइल फोन का आईपी ऐड्रेस का लोकेशन ट्रैक कर सकता है।
  • अभी आप जाकर अपने गूगल क्रोम में जाकर “अभी मैं कहां पर हूं” लिखकर सर्च करने पर गूगल आपको आपका करंट लोकेशन दिखा देगा।

तो दोस्तों यह थी सबसे आसान पद्धति जिसके जरिए आप गूगल को मैं कहां हूं बोलकर सर्च करने पर आप अपने मोबाइल पर ही आपका लोकेशन देख सकते हैं।

How to become LIC Agent, Registration Procedure in Hindi

Google Maps से कैसे आपका लोकेशन जानेंगे

दोस्तों अगर आप गूगल मैप्स (Google Maps) एप्स से आप क लोकेशन जानना चाहते हैं, आपको सर्वप्रथम आपके मोबाइल का इंटरनेट को ऑन करना है एवं उसके बाद आप इस गूगल मैप्स ऐप को ओपन करें।

मैं अभी कहां हूं
मैं अभी कहां हूं
अभी मैं कोनसी लोकेसन पर हु

ऐसा करने के बाद आपको Google Maps में एक पॉपअप आएगा जहां पर आपको पूछा जाएगा कि क्या आप अपना लोकेशन शेयर करना चाहते हैं जिससे गूगल मैप्स आपको आपका करंट लोकेशन अभी बता पाए। आपको उस फोटो में से यस बटन को क्लिक करने के बाद, गूगल मैप्स में जो सर्च बार है वहां पर जाकर आपको सर्च करना है अभी मैं कहां पर हूं। दोस्तों आप यह साधारण सा पद्धति को अनुसरण करके ही आप अपने मोबाइल पर गूगल मैप्स के जरिए आप अभी कहां पर हूं इसका सटीक जवाब पा सकते हैं।

What is LIC and LIC Plan क्या है?

FAQs

मैं किस जगह पर हूं लोकेशन बताओ?

तो आप अभी किस जगह पर हो इसका सटीक लोकेशन जानने के लिए आप अपने मोबाइल का Google Maps को इस्तेमाल कर सकते हैं।

गूगल मैं कहां पर हूं बताओ?

गूगल मैं कहां पर हूं, इसका जवाब पाने के लिए आप अपने मोबाइल के जीपीएस को ऑन करके मोबाइल के ब्राउजर में जाकर सर्च करें गूगल मैं अभी कहां पर हूं।

इसके उपरांत भी आपको एक बात सुनकर बहुत ही हैरानी होगा कि यह पद्धति के बिना भी आप अन्य बहुत सारे पद्धति को फॉलो करके आप अपना खुद का लोकेशन अपने मोबाइल पर ही देख सकते हैं।

दोस्तों इस विषय में अगर आपको यह पद्धति के बिना भी कोई ऐसा ऐप जो आपको आपका लोकेशन तुरंत एवं एक्यूरेट दिखाएगा उस ऐप का नाम है गूगल मैप्स।

इसके लिए आप Play Store से Where Is My train  Application डाउनलोड कर लीजिए। इस एप्‍लीकेशन की खास बात ये है किे यदि आप ट्रेन के अंदर बैठे हैं तो आपको इंटरनेट की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। इसकी मदद से आप जिस ट्रेन में बैठे हैं उसका नंबर या नाम भरकर उसी समय जान सकते हैं किे मैं कहां हूं।

साथ ही जहां आप जाना चाहते हैं वो स्‍टेशन कितनी देर में आएगा। इसकी खास बात ये है कि इसके अंदर आपको कभी भी गलत जानकारी नहीं मिलेगी। क्‍योंकि इसका संचालन खुद रेलवे की तरफ से किया जाता है।

Top 10+ Best PC Software For New Windows 11,10, 8, 7 In 2022

बस में कैसे जानें मैं कहां हूं?

यदि आप बस में सफर कर रहे हैं और बीच में ये जानना चाहते हैं कि मैं कहां हूं तो ये काम भी बेहद आसान है। इसके लिए सबसे बेहतर काम तो ये है कि आपकी बस जहां भी रूकती है। उस जगह आपको पता लग जाएगा कि आप कहां पहुंच चुके हैं। लेकिन चलती बस में यदि आप जानना चाहते हैं कि हम कहां पर हैं तो आप सड़क के किनारे लगे बोर्ड या दुकानों के नाम, या हाइवे पर लगे संकेतक चिन्‍ह आदि पढ़कर जान सकते हैं कि आपकी बस फिलहाल किस शहर में पहुंच चुकी है।

आप चाहें तो यही तरीका ट्रेन के अंदर भी अपना सकते हैं। लेकिन ट्रेन की ज्‍यादातर लाइने शहर के बाहर से होकर ही गुजरती हैं। इसलिए आपको उसमें थोड़ी सी कठिनाई हो सकती है। साथ ही आप चाहे तो बस के अंदर के अपने आसपास बैठी सवारियों और बस के कंडक्‍टर की मदद से भी जान सकते हैं‍ हम अभी कहां पर हैं।लेकिन इस दौरान ध्‍यान ये रखें कि यदि आपको पता चलता है कि आपका बस स्‍टॉप पीछे छूट गया है और आप आगे निकल गए हैं। तो कभी भी आप हड़बड़ी में चलती बस से या सूनसान जग‍ह पर ना उतरें। हमेशा अगले बस स्‍टॉप पर ही उतरें।

गली मोहल्‍ले में कैसे जानें मैं कहां हूं?

यदि आप अपने घर के आसपास घूम रहे हैं और अचानक से रास्‍ता भटक जाते हैं और जान नहीं पाते हैं किे मैं कहां हूं। तो हम आपको अब जो तरीका बताने जा रहे हैं कि उसकी मदद से आप जान सकते हैं कि मैं कहा हूं। इसके लिए सबसे पहले आप कोशिश कीजिए कि किसी ऐसे इंसान से पूछ लीजिए जो कि वहीं का रहने वाला हो वो इंसान आपको ये तो बता दी देगा कि आप कहां हैं।

साथ ही यदि आप रास्‍ता भूल गए हैं‍ तो आपको सही रास्‍ता भी बता देगा। लेकिन इस दौरान आप ये ध्‍यान रखें कि आप किसी भरोसेमंद आदमी से पूछे की मैं कहां हूं। साथ ही कोशिश करें कि दो जगह जानकारी हासिल करें कि मैं कहां हूं। हम यहां आपको एक बात और बता दें कि गली मोहल्‍ले के अंदर Google Maps पर कम ही भरोसा करें। क्‍योंकि अक्‍सर देखा जाता है कि गलियों के अंदर ये आपको गलत जानकारी दे देता है।

NOTE: ‘मैं अभी कहां पर हूं’ ये जानने के लिए Google Map और Where is my train सबसे अच्‍छा विकल्‍प है। इसलिए संभव हो तो सबसे पहले इसका ही प्रयेाग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here