Home Windows Server How to take Backup in Windows Server 2003? (विंडोस सर्वर 2003 में बैकअप बनाना )

How to take Backup in Windows Server 2003? (विंडोस सर्वर 2003 में बैकअप बनाना )

0
How to take Backup in Windows Server 2003? (विंडोस सर्वर 2003 में बैकअप बनाना )

हैलो दोस्तों 🙏नमस्कार कैसे है आप सभी, मैं आशा करता हूँ की आप सभी अच्छे 😊 ही होंगे | तो दोस्तों मैं अ‍नुज द्विवेदी आज आप सबको How to take Backup in Windows Server 2003 ?(विंडोस सर्वर 2003 में बैकअप बनाना ) के बारे में पोस्ट लेकर आया हूँ |

How to take Backup in Windows Server 2003?

Windows Server 2003 में किसी file या folder का backup निम्न प्रकार से बनाया जाता है –

1 ~ सबसे पहले Start पर click करके All Programs पर जाते हैं तथा इसके बाद Accessories पर जाकर system tool में जाते हैं तथा Backup पर click करते हैं, इससे Backup तथा Restore Wizard Start हो जाता है ।

2 ~ इसके बाद Advanced Mode पर click करते हैं तथा इसके बाद Backup tab पर click करते हैं । इसके बाद Job Menu में New पर click karate हैं ।

3 ~ इसके बाद उस drive अथवा folder को expand करते हैं, जिसका backup लेना है । इसके बाद उस file या folder को choose करते हैं ।

4 ~ Backup destination box में, New Job की destination को specify करना पडता है ।

Read these contents –

  1. What is E-Commerce?
  2. Terminal Services and Introduction?
  3. What is Windows Server 2003 in Hindi?
  4. Windows Server 2003 Installation
  5. What are anomalies in DBMS?
  6. How to approved Goggle AdSense eligibility?
  7. Domain User Account create करना
  8. Installation and configuration of DNS Server

>> इसके बाद Backup media or file name box में निम्न में से एक कार्य करना पडता है

1 ~ यदि किसी file का backup लेना है तो उसके file name तथा path को backup के लिये Specify करना पडता है |

या browser पर click करके , जिस file को save करना चाहते हैं उसके लिये file name और location को specify करते हैं तथा save पर click करते हैं ।

2 ~ यदि tape के लिये backup लेना है तो tape पर click करते हैं ।

3 ~ इसके बाद Tool Menu में options पर click करते हैं तथा option page से जिस उचित tab को लेना चाहते हैं|

उसको specify करते हैं तथा Ok पर click करते हैं ।

4 ~ इसके बाद Start Backup पर click करते हैं ।

Final Word

तो दोस्तों आज मैंने आप को बताया की  How to take Backup in Windows Server 2003 ? |

तो दोस्तों मै आशा करता हूँ की आपको ये Post पसंद आई होगी। अगर आप को ये Post थोड़ी सी भी Useful/Helpful लगी हो Please Follow and Comment जरुर करे और इसे अपने दोस्तों के साथ Share करे! धन्यबाद|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here