What is MS Excel in Hindi ? (MS Excel क्या है हिंदी में)

MS Excel क्या है ? :-

हैलो दोस्तों कैसे है आप सभी, मैं आशा करता हूँ की आप सभी अच्छे 😊 ही होंगे | तो दोस्तों मैं अ‍नुज द्विवेदी आज आप सबके के लिये एक बार फिर से बहुत ही Important और Office Automation Tools से Related पोस्ट लेकर आया हूँ|
दोस्तो आप सभी ने MS Excel/Spreadsheet का नाम सुना हि होगा और अच्छे से जानते भी होंगे अगर नही जानते तो Article को अंत तक Read करिये और जानिये कि MS-Excel क्या है।

What is MS Excel in Hindi

What is MS-EXCEL in Hindi:-

MS-Excel एक Electronic spreadsheet program है । इसका उपयोग Data को store और organize करने के लिये किया जाता है । Excel में Data rows और columns मे store होता है ।
MS-Excel का उपयोग मुख्य रूप से Finanacial data में mathematical calculation जैसे value search करना, Average निकालना, count, percentage इत्यादि निकालने में किया जाता हैं । इसके अलावा MS-Excel में chart, graph, database, और data analyse किया जाता हैं |

MS-Excel में Electronic, Spreadsheet, Database और graphics का प्रयोग अत्यन्त सरल एवम प्रभावशाली तरीके से किया जाता हैं | MS-Excel में हमें एक अत्यन्त विशाल spreadsheet उपलब्ध होती हैं, जिसमें प्रत्येक खाने अर्थात cells में एक Data Input कर सकते हैं । MS-Excel की spreadsheet में Mouse का प्रयोग सम्भव होने से इसमें formatting का कार्य अत्यन्त सरलता से किया जाता है ।

MS-Excel के कई versions पहले आ चुके है और हर नये version में Microsoft द्वारा कुछ नये features add किये जाते हैं । साथ ही उसे काम करने की दॄष्टि सें आसान बनाया जाता है और हर बार एक आकर्षक रुप प्रदान किया जाता हैं । MS-Excel 2016 version बाकी सारे version से ज्यादा उपयोगी एवम्‌ देखने में आकर्षक हैं ।

What is MS Excel in Hindi

MS-Excel के screen पर सबसे ऊपर Title Bar होता है । Left side Quick Access toolbar होता हैं । जिसकी help से ज्यादा काम आने वाली features Save, UNDO, REDU इत्यादि का उपयोग कर सकते हैं ।

हम इनमें अपनी जरुरत के अनुसार और भी options add कर सकते हैं । और जिन options का उपयोग नही हैं उन्हें हम हटा भी सकते हैं । MS-Excel में ribbons होते हैं । जिनमें File, Home, Insert इत्यादि दिखायी देते हैं। इसमें By default MS-Excel open करने Home Tab selector रह्ता हैं ।

Home Tab में अलग-अलग tabs और options होते हैं । जैसे Home Tab में clipboard, Font, Alignment इत्यादि blocks है । इसी तरह Insert Tab में Tables, Illustrations, Addins इत्यादि blocks है । इसी तरह अलग-अलग Tabs में अलग-अलग options/features मिलेंगे ।

Window के Right-hand side में Ribbon display, Minimize, Restore और Close buttons होते है। Ribbon display में इनमें तीन options होते है ।
Auto-hide ribbon को select करने पर screen के top पर सिर्फ हमें हमें tabs ही नजर आयेंगे । और यदि हम इन tabs के अंदर के commands को चाहते हैं तो tab पर click करें ।

1. Auto-hide Ribbon:- Hide the ribbon at the top of the application to show it.
2. Show Tabs:- Show ribbon tabs only. Click a tab to show commands.
3. Show tabs and commands:- Show ribbon tabs and commands all the time.

Workbook के just ऊपर Formula Bar होता हैं । हम जो भी formula type करते हैं वो हमें formula bar में दिखता हैं । Excel में file या Workbook के अन्तर्गत Worksheet होती है जिसमें हम काम करते हैं ।
Worksheets Rows और Columns में divided होती हैं । Worksheets में छोटे-छोटे boxes होते हैं जिन्हें ‘Cells’ कहते हैं । हर Worksheets में 16,384 Columns होते हैं तथा 10,48,076 Rows होते हैं ।

Workbook:- 

Microsoft Excel में workbook एक या एक से अधिक Spreadsheets का समूह होता हैं । Workbook को Worksheets भी कह सकते हैं । Sheets के left side में Numbers तथा top पर Columns के लिये alphabets लिखे होते हैं ।

How to create a new Workbook:-

MS-Excel में New Workbook create करने के लिये निम्न steps हैं ।

1. MS-Excel 2013:-

  1. Open Excel
  2. Click the File Tab
  3. Click New
  4. Click blank workbook

2. MS-Excel 2010:-

  1. Open Excel
  2. Click the file tab at the top of the window
  3. Click new
  4. Click blank document

3. MS-Excel 2007:-

  1. Open Excel
  2. Click the office button
  3. Select blank and recent
  4. In the right pane, double-click blank workbook

Final Word

तो दोस्तों आज मैंने आप को बताया की MS-Excel क्या है और इसके Features क्या है|
तो दोस्तों मै आशा करता हूँ की आपको ये Post पसंद आई होगी| अगर आप को ये Post थोड़ी सी भी Useful/Helpful लगी हो Please Follow and Comment जरुर करे और इसे अपने दोस्तों के साथ Share करे! धन्यबाद|

Author's Choice

PHP library to retrieve an Instagram profile feed

PHP library to retrieve an Instagram profile feed, embed the feed of your authorized Instagram accounts on your website. The library uses the Instagram...

Best eCommerce ad Platforms in 2023

On this weblog, we'll focus on the very best e-commerce advert platforms in 2023 to develop your small business and in addition I'll share...

5 Ways ML Testing Will Reshape the Data Science Career

The field of data science has seen a lot of changes in recent years - machines are used for many tasks that humans traditionally...

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here