PHP Online Editor & Full Form
PHP Full Form का Meaning “Hypertext Preprocessor” होता है, यह एक server side scripting language है, इसका Basic use MySQL database के साथ Dynamic Website बनाने के लिए किया जाता है।
यह dynamic Content, database के साथ ही Website के लिए session tracking को Handle करने का काम करता है। इसके अलावा PHP का Use Web Based Software Application बनाने के लिए भी किया जाता है।
✔️What is Java Programming Language
दुसरे शब्दो मे कहे तो-
PHP एक Server Side Scripting Language है जिसका Use Web Development मे किया जाता है। PHP एक बहुत ही Popular and Powerful Language है। PHP पर लिखा गया Program हमेशा Server पर ही run होता है, और इसका Output HTML Page मे Convert होकर User के Web Browser पर दिखता है।
PHP Platform Independent होता है, और किसी भी Platform जैसे- Windows, Linux, Mac आदि में Use किया जाता है। PHP का Syntax बहुत Simple होता है इसलिए इसे बहुत ही आसानी से सीख सकते है। PHP की Execution Speed बहुत Fast होता है। PHP file को .PHP Extension के साथ Save किया जाता है।
PHP को Learn करना और Use करना बहुत Simple होता है, PHP एक Cost Efficiency (Open-Source), Cross-Platform Compatibility और Object Oriented Programming Language है| PHP को किसी भी server पर Run कर सकते है।
जैसे – Apache, Netscape, Microsoft IIS etc. PHP के अंदर Multiple Secure layers System होता है, जो आपकी Website को Thread और Malicious हमलों को रोकने के लिए Security प्रदान करता है।
PHP Syntax-
A php script starts with- <?php and ends with ?> <? php // php code ?>
PHP Developer
PHP को Rasmus dark ने सन 1994 मे Develop किया था, Rasmus Lerdorf एक Danish-Canadian Programmer है। Rasmus Lerdorf ने PHP को Online Resume की Website मे आने वाली सभी Visitors को Count करने के लिए किया था ।
पहले Rasmus Lerdorf ने इसका नाम “Personal Home Page Tools” दिया था। समय के साथ – साथ उन्होने बहुत से Changes किये फिर इसका नाम “Personal Home Page Tools” से बदल कर “PHP Hypertext Preprocessor” रख दिया ।और इसमे कुछ New Functionalities भी Add किये।
Click Here to Know – Difference between Java and C
PHP का Latest Version
Rasmus Lerdorf ने PHP को 1994 में ही Develop कर दिया था, लेकिन Rasmus Lerdorf ने इसे 1995 में Market में Release किया। PHP का Latest Version 1 October 2020 में 7.4.11 Launch किया गया था।
World मे जितनी भी websites बनायी गयी है या बनायी जाती है, उसमे 30% Share PHP का ही होता है। यानी की Market मे जितनी भी Websites है, उनमे से 30% Websites PHP का Use करके बनाई जाती है,
जैसे- Facebook जो कि World की No-1 Social Networking Website है, ये PHP से बनी हुई है, Yahoo World का पहला Search Engine है, जो कि Google से पहले आया था, Wikipedia World की No-1 Encyclopedia Website है, जहाँ आप जाकर किसी भी चीज की History Check कर सकते है, WordPress Popular CMS Software है, जो की Free of Cost आता है , Mailchimp, Flickr, Flipkart, Joomla, Drupal etc.
Go Programming Language क्या है? Why learn Go Programming? | 2021
PHP Online Editor
- Notepad ++
- Brackets
- PHP Strome
- Sublime Text
- VS Code
1. Notepad ++
यह सबसे Basic Code Editor है, ये Need and Clean है, जो लोग Beginners होते है उनके लिए बहुत Useful है। ये Multiplatform नही है इसे आप केवल Windows and Linux पर चला सकते है। ये बहुत Easy होता है इसे सिखना आसान है और इसमे वो सारी Basic Functionalities होती है जो एक Code Editor मे होना चाहिए।
2. Brackets
Brackets एक Open Source Code Editor है, और इसके कई सारे Unique Features होते है जैसे- Live Preview, Preprocessor Support, Inline Editor। इसे खासकर Front-end Coder के लिए बनाया गया है, इसका ज्यादातर Use Web designing के लिए होता है। अगर आप HTML,CSS या JAVASCRIPT का ज्यादा Use कर रहे है तो ये बहुत अच्छा साबित हो सकता है।
AFFILIATE MARKETING से पैसे कैसे कमाए ?
3. PHP Strome
PHP Strome एक Open Source Code Editor है, ये Multiplatform है इसे आप Windows, Mac and Linux आदि पर चला सकते है। ये Payed Editor होता है। इसके भी कई सारे Unique Features होते है जैसे – Intelligent Coding Assistance, Smart Code Navigation etc. PHP Strome Specially PHP के लिए ही बना है। अगर आप PHP Developer बनना चाहते है तो ये आपके लिए बहुत Helpful है।
4. Sublime Text
Sublime Text सभी Popular Languages को Support करता है, ये Paid भी होता है और Free भी।इसके कई सारे Unique Features होते है जैसे – Multiple Selection, Command Palette, Powerful API and Package Ecosystem, Customize Anything, etc. यह Windows, Mac, OS, and Linux आदि को Support करता है
5. VS Code
VS Code Free Editor है जो की Microsoft के द्वारा Develop किया गया है इसमे बहुत सी अच्छी चीजे मिलती है जैसे – Debugging, Building आदि अगर आप कोई भी Application Design करना चाहते है तो ये आपके लिए बहुत Helpful है।
Final Word
Friends आज आपने इस post में पढा कि What is PHP and PHP online editor, तो दोस्तो मुझे उम्मिद है कि इस post को पढने के बाद आपके सारे सवालो के जवाब मिल गयेे होगे । और आप ये अच्छे सेे समझ गये होंगे कि PHP क्या होता है?
हमारी ये पुरी कोशिश रहती है कि इस post को पढने के बाद आपके सारे doubts clear हो गये होंगे । फिर भी अगर आपकि कोई query या suggestion है तो हमे comment box में जरुर बताये । साथ ही आप हमसे social media के through भी जुड सकते है ।