ErrorException Message: Argument 2 passed to WP_Translation_Controller::load_file() must be of the type string, null given, called in /home3/equicklearning/public_html/wp-includes/l10n.php on line 838
https://www.equicklearning.com/wp-content/plugins/dmca-badge/libraries/sidecar/classes/ Google Play Store क्या है? What is Google Play Store? - Equick Learning

Google Play Store क्या है? What is Google Play Store?

Google Play Store क्या है?

Google Play Store का नाम आपने जरूर सुना होगा यह andorid Mobile  का एक महत्त्वपूर्ण Software है यह एक ऐसा Portal होता है जहाँ से आप Games, Books, software’s Download  कर सकते हैं तथा उसको अपने Mobile में चला सकते हैं|

यह एक बहुत बड़ा market place होता है जहाँ से आप बहुत कुछ पा सकते हैं और उसको use कर सकते हैं अगर इसे Mobile Software का भंडार कहा जाए तो गलत नही होगा|

Google Play Store को android mobile के software’s, eBooks, Games etc. का बाजार कहा जाता है।

Go here and know More 👉✔ How to fix Breadcrumb Error in Hindi 

आप अपने Mobile में इसमे गूगल मेल आईडी डालकर चला सकते हैं और यहां पर वो सारी चीजें उपलब्ध हैं जो कि आप के बहुत काम आ सकती है यहां पर उन सभी चीजों को व्यवस्थित रखा जाता है जिससे आपको खोजने में परेशानी न हो यह andorid Mobile का जान होता है बिना इसके andorid Mobile लगभग बेकार है

Go here and know More 👉✔ Course on Artificial Intelligence and Digital Marketing by Google

Google Play Store Market क्या है?

Google Play Store जिसे पहेल एक Market(बाजार) के रूप में जाना जाता था यह मोबाइल Device और Tablet पर उपलब्ध है जो android Mobile आपरेटिंग सिस्टेम Chrome Web डिवाइस पर चलाते हैं उपयोगकर्ता Google Play Store और तृतिय पक्ष developers से साफ्टवेयर एप्लिकेशन ब्राउज़ करने खरीदने और डावनलोड करने के लिए Google Play Store पर पहुंच सकते हैं

Google Play Store क्या है?| What is Google Play Store?

Go here and know More 👉✔ How to apply for Google Adsense in Hindi

Google PlayStore Protect

यदि कोई application बेव के माध्यम से खरीदा जाता है तो एक उपयोगकर्ता यह निर्दिष्ट कर सकता है कि application को किस डिवाइस में इंस्टाल करना है और यूज करन है क्लाउड में खरीदारी संग्रहीत की जाती है

Go here and know More 👉✔ Variable क्या होता है? 

ताकि बेब और मोबाइल के खाते सिंक रहे और सभी डिवाइस पर सामग्री उपलब्ध हो सके malwares सुरक्षा Play Store protect के माध्यम से प्रदान की जाती है जो एक खतरे को पता लगने वाली सेवा है जो प्रत्येक दिन करोड़ो ऐप्स को स्कैन और सत्यापित करती है यह सेवा Google Play Store की नीतियों का उलंघन करने वाली Application को ब्लॉक कर देती है

Go here and Download 👉✔ PUBG Mobile New Era Update APK+OBB download

6 मार्च 2012 को Google Play Store लांच किया गया था जो Android Market Place और अन्य कुछ नाम से जाना जाता था वर्तमान में यह 190 से अधिक देशो में उपलब्ध है और सभी लोग इसका आनन्द उठा रहे हैं

Go here and Download 👉✔ Pubg Mobile Update 1.0 OBB Download

Google Store Features

इस सुविधा के कारण यूजर्स को अपनी जरूरत Apps and Games एक ही जगह पर सुरक्षित उपलब्ध हैं उन्हें internet की दुनिया मे खोजने की जरुरत नही पड़ती आसानी से उपलब्ध हो जाता है और समय दिमाक नही बर्बाद करन पड़ता है

Go here and know More 👉✔ Android Developer at Internshala:-

Google Store में आपको पसंदीदा संगीत यानी music and album, tv show तथा movies के अलावा Books भी उपलब्ध होती हैं इस प्रकार गूगल स्टोर एक यूजर की जरूरत का सारा सामान बेचता है और उसके मनोरंजन से लेकर ज्ञानवर्धक तक का ख्याल  रखता है । तथा आप को ज्यादा परेशानी उठाने नही पड्ती है अराम से सब कुछ इस पर उपल्ब्ध हो जाता है आपका समय बचता है लगभग सारे एप्स आपको यहा मिल जाते हैं चाहे वह किसी भी क्षेत्र का हो या कुछ भी हो ।

Final Word

मैंने इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को Google Play Store क्या है? और Google Play Store से संबंधित जानकारी दी है मुझे उम्मीद है कि आपको यह जरूर पसंद आए होगी और यह Google Play Store क्या है? हिंदी के साथ साथ इतना जानकारी शायद आपको दूसरे इंटरनेट पर ना मिले और आपको एक ही पोस्ट में इतना सारा जानकारी प्राप्त हो गया है इससे आपका समय की बचत और साथ-साथ आपको ढेर सारी जानकारी प्राप्त हुई है।।

हमारी ये पुरी कोशिश रहती है कि इस post को पढने के बाद आपके सारे doubts clear हो गये होंगे ।

फिर भी अगर आपकि कोई query या suggestion है तो हमे comment box में जरुर बताये । साथ ही आप हमसे social media के through भी जुड सकते है ।

अगर अभी आपके मन में किसी भी प्रकार का डाउट या प्रश्न हो तो आप हमें जरूर कमेंट करें हम उसका जल्द से जल्द उत्तर देने का प्रयास करेंगे।।

Author's Choice

PHP library to retrieve an Instagram profile feed

PHP library to retrieve an Instagram profile feed, embed the feed of your authorized Instagram accounts on your website. The library uses the Instagram...

Best eCommerce ad Platforms in 2023

On this weblog, we'll focus on the very best e-commerce advert platforms in 2023 to develop your small business and in addition I'll share...

5 Ways ML Testing Will Reshape the Data Science Career

The field of data science has seen a lot of changes in recent years - machines are used for many tasks that humans traditionally...

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here